दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए, IIT कानपुर के साथ मिलकर कृत्रिम बारिश का एक ऐतिहासिक ट्रायल किया गया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए इसे एक चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण कदम बताया, क्योंकि यह ट्रायल सामान्य से बहुत कम, यानी 10-15% नमी वाले बादलों पर किया जा रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है, जिसमें सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उनका तो एक ही काम है। हम परमिशन मांग रहे हैं जी, किस चीज़ की मांग रहे हो, बस मांग रहे हैं जी, वो आपने देखा ना बंटी बबली में एक सीन था.