दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच हमेशा कोई न कोई जंग छिड़ी रहती है. इस बीच गुरुवार शाम दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर हमला हुआ और वहां पर काफी तोड़फोड़ भी की गई. बीजेपी इसके लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस मामले में गार्ड के बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भेजे हुए गुंडों ने अभी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर हमला किया है और वहां तोड़फोड़ की है. हमले में वहां के एक सुरक्षाकर्मी को चोट भी आई है. गुंडे भेज कर आप अपनी काली करतूत छुपा नहीं सकते CM साहब. इन सबके बीच अपने घर पर हुए हमले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने क्या कहा? देखिए.