राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में लगाए गए एयर रेड सायरनों की टेस्टिंग की जा रही है. सुरक्षा तैयारियों के तहत हो रही इस प्रक्रिया के दौरान दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे. यह परीक्षण आपातकालीन परिस्थितियों में तेजी से चेतावनी देने की व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से किया जा रहा है.