दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया है. इस कलश में 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम हीरे, माणिक, पन्ना जड़े हुए थे. यह चोरी लाल किले परिसर के अंदर चल रहे एक जैन धर्म के कार्यक्रम के दौरान हुई.