दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद दिल्ली के सभी मैक्स अस्पतालों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी. बम स्क्वाड, दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एक शख्स ने कॉल कर बताया था कि 'दिल्ली के मैक्स अस्पताल में बम रखा हुआ है, जो कुछ देर बाद फट जाएगा. हालांकि, बाद में ये कॉल फर्जी निकली.