आज देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. संवाददाता हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार, आरएएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं, और प्रशासन ने शांतिपूर्ण पर्व के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.