देशभर में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में अव्यवस्था और गड़बड़ी के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से शिक्षक और छात्र दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के मंत्री से मिलने का प्रयास किया. उन्हें रोका गया, जिसके बाद बवाल बढ़ गया और कुछ शिक्षकों व छात्रों को गिरफ्तार किया गया.