दिल्ली में अवैध झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर 'नक्सलवादी विचारधारा' का प्रतिनिधित्व करने और झूठ, छल-कपट की राजनीति करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोविड के दौरान झुग्गी वालों को भगाने का काम किया था.