दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में अब स्कूली बच्चे भी सड़क पर उतर आए हैं. कृष्णा नगर में छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया और हवा को साफ रखने का संदेश दिया. रैली के दौरान, छात्रों ने आसपास के लोगों को मास्क भी बांटे ताकि जहरीली हवा से उनका बचाव हो सके. छात्रों ने प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग घटाने और कार-पूलिंग जैसे उपाय भी सुझाए.