प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी कंपनियों की ₹7,75,00,000 की संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है. ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए, उन्होंने फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.