दिल्ली में रात को हुई तेज आंधी और बारिश ने हवाई सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। लगभग 200 उड़ानें देरी से चलीं, कई रद्द हुईं और कुछ को अमृतसर, जयपुर जैसे अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह तक कई उड़ानों के सामने 'विलंबित' या 'रद्द' लिखा नजर आया.