छठ महापर्व और बिहार चुनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. दिल्ली से बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर खास इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 'आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए एक अलग प्रतीक्षा क्षेत्र बनाया गया है जहाँ फोन चार्जिंग स्टेशन और हेल्प डेस्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.'