दिल्ली में 1 अगस्त को बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले प्राइवेट कैब यूनियन ने एक दिन की हड़ताल की. जिसके चलते कई पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान होते नजर आए. पैरेंट्स खुद बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे. दरअसल, दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा निजी स्कूल कैब ड्राइवर को लेकर चलायें जा रहे विशेष अभियान के खिलाफ कैब ड्राइवर एक दिन की हड़ताल पर हैं. इस दौरान कुछ लोग सुबह-सुबह ऑफिस की भागदौड़ के बीच बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे तो कई महिलाओं को भी इसी तरह से परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.