दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना जहांगीरपुरी थाने के डी ब्लॉक में हुई. बताया जा रहा है कि 20 साल के एक युवक ने 15 साल की नाबालिग लड़की को डॉक्टर की क्लिनिक के अंदर चार गोलियां मारीं. युवक और नाबालिग दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसके कारण मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. लड़की को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.