दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजधानी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जीत के लिए सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लगा रही हैं. इस बीच पंचायत आजतक के मंच पर सभी दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून यूसुफ पहुंचे. दोनों ने कई मुद्दों पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. देखें.
MCD Polls 2022: BJP MP Ramesh Bidhuri and senior Congress leader Haroon Yusuf participated in 'Panchayat Aaj Tak'. Both targeted each other fiercely on many issues. Watch.