दिल्ली में पिछले दिनों एक सरकारी फरमान से कोहराम मच गया था. इस फरमान के तहत बिना किसी ठोस तैयारी के पुराने वाहनों की जब्ती शुरू कर दी गई थी. दो दिन के भीतर ही दिल्ली सरकार को इस आदेश के नुकसान का अंदाजा हो गया. अब दिल्ली में 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहनों की जब्ती का फरमान वापस लेने की तैयारी चल रही है.