दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से निगमबोध घाट परिसर की दीवार गिरने के बाद बाढ़ का पानी तेजी से अंदर दाखिल हो गया. गीता कॉलोनी क्रिमिनेशन ग्राउंड में भी हालात बेहद खराब हैं, जहां चिताओं तक यमुना का पानी पहुंच गया है. रिंग रोड पर भी पानी पहुंचने लगा है, जिससे राजघाट से कश्मीरी गेट आने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. सिविल लाइन्स और बेला रोड जैसे वीवीआईपी इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी. दिल्ली के रिहायशी इलाकों में कैसे भरने लगा यमुना का पानी, जानें