दिल्ली MCD चुनाव में केजरीवाल को देख कर लोगों को याद आया मफलर मैन! दरसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए दक्षिण दिल्ली के चिराग दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं, वहीं एक महिला केजरीवाल से पूछती है कि आपका मफलर कहां है? दिल्ली के सीएम ने ठहाके लगाते हुए जवाब दिया, अभी इतनी ठंड नहीं है. देखें ये वीडियो.
People recalls muffler man! While Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held campaign in South Delhi's Chirag Delhi for MCD polls, a woman asked Kejriwal where is your muffler? With a loud laugh, Delhi CM responded, not so cold yet.