दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों पर आज तक की खास पेशकश में अर्पिता राय ने यमुना घाटों का जायजा लिया, जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार भव्य आयोजन के दावे कर रही है. एक व्रती ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'डर तो है ही क्योंकि गंदे पानी है और कैसे मुँह में खुल्ला करेंगे ये पानी से तबियत खराब भी हो सकता है.' रिपोर्ट में दिखाया गया है कि आईटीओ और वासुदेव घाट पर तो काम चल रहा है, लेकिन कालिंदी कुंज जैसे घाटों पर गंदगी का अंबार है. यमुना में जहरीला झाग पहले से कम है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है, जिसे केमिकल से नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है.