दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दानिश और कामरान कुरैशी शामिल हैं. अदालत ने दोनों आतंकवादियों को 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस का दावा है कि इनके पास से इम्प्रूवैज़ एक्स्क्लूसिव डिवाइसेज़ (आईईडी) बनाने का सामान मिला है. दानिश पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और इस टेरर मॉड्यूल का सरगना था.