दिल्ली में एक कारोबारी के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. कारोबारी का कहना है कि करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर घर के बाहर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. सीसीटीवी में गोलियां बरसाते बदमाश कैद हुए हैं. दो बाइक सवार बदमाश तस्वीरों में फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. इस हमले के बाद पुलिस ने कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी है.