काफी सियासत के बाद दिल्ली की आमदी आदमी पार्टी की सरकार ने अपना बजट पेश किया. वैसे तो ये दिल्ली सरकार का 9वां बजट है लेकिन इस पर मचे घमासान के बाद ये बजट और भी अहम हो गया. विधानसभा में इस बजट को दिल्ली सरकार के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया.
After a lot of politics, the Aam Aadmi Party government of Delhi presented its budget. Although this is the 9th budget of the Delhi government, but after the ruckus over it, this budget became even more important.