यूपी चुनावों से पहले योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की झड़ी लगी है. यूपी में चुनाव हैं लिहाजा श्रेय लेने की होड़ लगी है. बीजेपी का दावा है कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का आधे से ज्यादा काम उसके 5 साल के कार्यकाल में हुई. वहीं आधी रकम का प्रावधान भी उसी ने किया. वहीं अखिलेश यादव इसे अपनी सरकार का काम बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया. देश की सबसे बड़ी परियोजना पांच दशकों में 9,802 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi back in Purvanchal inaugurates the 9,800 crore Sarayu canal project in Balrampur. PM launches a blistering attack on the Opposition for delaying the project. PM gift to the eastern UP will benefit more than 29 lakhs people. Watch the video to know more.