दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में देर रात से बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है. मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, साहिबाबाद और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.