उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 30 जनवरी से 4 फ़रवरी तक आस-पास के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर भारत के मैदानी राज्यों - उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे में दिन में भी कोहरा छाया रह सकता है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों जैसे-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में आने वाले तीन दिन बारिश हो सकती है. देखें मौसम से जुड़ी खबर.