45 डिग्री में त्राहि-त्राहि कर रही राजधानी दिल्ली की प्यास और बढ़ने वाली है. कांग्रेस की शासन वाली हिमाचल सरकार ने दिल्ली को पानी देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हिमाचल प्रदेश ने कहा कि - अतिरिक्त पानी नहीं है. दिल्ली सरकार की पानी की कमी वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार को 137 क्यूसेक पानी देना का आदेश दिया था.