scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Voilence:दिल्ली के वेलकम इलाके में भड़की ह‍िंसा की चिंगारी, मंजर मोबाइल कैमरे में कैद

Delhi Voilence:दिल्ली के वेलकम इलाके में भड़की ह‍िंसा की चिंगारी, मंजर मोबाइल कैमरे में कैद

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी, कि राजधानी दिल्ली के एक और इलाके में चिंगारी भड़क गई. कल रात दिल्ली के वेलकम इलाके में धर्म के नाम पर दो गुट भिड़ गए. गनीमत रही कि ये चिंगारी वक्त रहते ही बुझा दी गई वरना धर्म के नाम पर एक औऱ बवाल पैदा हो जाता. दहशत और तनाव का वो मंजर मोबाइल कैमरे में भी कैद हुआ है. एक गली के अंदर कुछ लोगों का झुंड दूसरे झुंड पर टूट पड़ने को आमादा था. इसी भीड़ में कुछ लोग बीच बचाव करते भी दिख रहे थे. इन्हीं की कोशिशों का नतीजा है कि मामला बिगड़ते बिगड़ते काबू में आ गया. देखें ये वीडियो.

The fire of violence in Jahangirpuri did not cool down, that a spark flared up in another area of capital Delhi.

Advertisement
Advertisement