जहांगीरपुरी के बाद दिल्ली MCD का बुलडोजर अब साउथ दिल्ली पहुंचा. जहां कई सारे दुकानों को हटाया गया. लगातार बुलडोजर का ऑपरेशन जारी रहा और सारी दुकानें हटाई गईं. राजधानी में अवैध निर्माण का रास्ता अब तय हो चुका है. 6 मई को ओखला और 9 मई को शाहीन बाग में सारे अवैध निर्माण हटाए जाएंगे. प्लान के मुताबिक अगले एक हफ्ते में दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर से अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए नगर निगम ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की है. देखिए आजतक की ये ग्राउड रिपोर्ट.