दिल्ली में सर्द रातें अब जानलेवा होती जा रही हैं. पारा तेजी से लुढ़क रहा है और बर्फीली हवाएं हड्डियों को भी जमा रही हैं. ठंड ने पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार को दिल्ली में पारा 2.9 डिग्री तक लुढ़क गया और रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में पारा दो डिग्री तक जा सकता है.