सेहत बनाने वाला ट्रे़डमिल क्या जान का दुश्मन भी बन सकता है. यकीन तो नही आएगा लेकिन हुआ ऐसा ही. दिल्ली को रोहिणी इलाके में जिम में वर्कआउट करते हुए एक नौजवान की जान चली गई. जिम में ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, और युवक सक्षम की जान चली गई. सक्षम की मां ने जिम वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देखें