scorecardresearch
 
Advertisement

AQI में गिरावट के बावजूद Delhi की हवा बेहद खराब, देखिए Akshardham का हाल

AQI में गिरावट के बावजूद Delhi की हवा बेहद खराब, देखिए Akshardham का हाल

राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट के बावजूद हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. अक्षरधाम और उसके चारों ओर अभी कोहरे की चादर है. प्रदूषण की चादर दिख रही है. एक्यूआई दिल्ली का 355 के आस-पास है. एनसीआर में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है. नोएडा में 400 के पार है एक्यूआई. इस प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जो गैर-जरूरी समानों को लेकर ट्रक व वाणिज्यिक वाहन जो आते हैं उनपर आज तक के लिए रोक लगा गया था. साथ में निर्माण कार्यों पर रोक लगा हुआ है. देखें आज तक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement