दिल्ली और एनसीआर एक बार फिर ज़हरीली हवा की चपेट में हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 400 के 'गंभीर' स्तर को पार कर गया है. एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इसे 'सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति' बताते हुए चेतावनी दी है और कहा है, 'अगर आपके फेफड़े कमजोर हैं तो तुरंत दिल्ली छोड़ दें'.