आबकारी नीति मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने संजय सिंह की याचिका खारिज की. संजय सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए रिहाई की मांग की थी. कोर्ट ने कहा कि क़ानून सबके लिए बराबर है. जांच अभी शुरुआती स्टेज पर है. अभी हाईकोर्ट के दख़ल का कोई औचित्य नहीं बनता है.