दिल्ली की सड़कों पर रात में अकेले निकलते वक्त सावधान रहें. ध्यान रखे कि यहां की सुनसान गलियों में रात में कोई आपका पीछा तो नहीं कर रहा. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में अब एक नया गैंग आया है जो लोगों को लूटने के लिए पीछे से आकर गला दबा देता है और सामान लूटकर फरार हो जाता है. ये आमतौर पर पैदल चलने वाले लोगों को अकेला पाकर दबोचते हैं इनका टारगेट कोई भी हो सकता है.