दिल्ली में हुए एक बड़े धमाके ने राजधानी को दहला दिया है, इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली है. इस घटना में आठ लोगों की मौत की खबर है, जबकि 12 अन्य घायल हैं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राम मनोहर लोहिया अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है.