डीजल की कीमत कम करने की मांग को लेकर BJP ने केजरीवाल सरकार पर धावा बोल दिया है. BJP ने AAP के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरु कर दी है. BJP के कार्यकर्ता AAP के कार्यालय के बाहर लगातार नाारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल और डीजल साथ ही साथ थे केंद्र सरकार ने जब Excise Duty घटायी तो पेट्रोल और डीजल दोनों में घटायी थी. डीजल का इस्तेमाल तो ज्यादा होता है माल की धुलाई में भी डीजल का इस्तेमाल किया जाता है. मंहगाई कम होगी तो डीजल के कम करने से होगी तो दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर कम किया तो डीजल पर कम क्यूं नहीं किया. यही अरविंद केजरीवाल कहते थे कि मोदी जी मंहगाई कम करिए अब जब आपकी बारी आई तो आपने चुप्पी साध ली. आप दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाना बंद करिए. दिल्ली वालों को ठेंगा दिखाकर आप दूसरे राज्यों में झूठे ऐलान कर रहे हैं. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट