आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'दिल्ली के पार, खुलेंगे द्वार' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. केजरीवाल ने कहा- 2015 के मैनिफैस्टो में यमुना था. लेकिन पाच वर्षों में हमने दिल्ली में कई सारे समस्यों का समाधान किया. स्कूल, अस्पताल, सड़कें, बीजली खराब थी. इन विषयों पर काफी काम हुआ. और 70 साल को जो गड़बड़ है वो केवल पाच वर्षों में ठीक नहीं किया जा सकता. लेकिन, अब पूरा फोक्स यमुना, पानी, सड़कें के ऊपर है. हम 2025 तक ये ठीक करने वाले हैं. दिल्ली वालों को पानी भी 24 घंटे मिलेंगी और यमुना भी साफ कर दिया जाएगा. देखें वीडियो.
Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal joined the session 'Dilli Ke Paar, Khulenge Dwaar?' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Kejriwal said- will clean the Yamuna before 2025 polls or else don't vote. Our focus in the next four years will provide clean water to Delhiites. Watch the video to know more.