दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई. बीजेपी विधायक सदन के फर्श पर बैठकर प्रदर्शन करते नजर आए, जिनके हाथों में 'गुरुओं का अपमान नहीं सहा जाएगा' लिखा पोस्टर था. सदन में प्रदूषण पर चर्चा होनी थी, लेकिन माफी की मांग को लेकर हो रहे हंगामे ने कार्यवाही को रोक दिया. दोनों पक्षों के बीच गंभीर नारेबाजी से वातावरण तनावपूर्ण बना रहा, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई.