देश में मौसम करवट ले रहा है और दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवाएं बीमार करने लगी हैं. पूरा शहर फॉग और स्मॉग की चपेट में है. एयर पॉल्यूशन के बीच धुंध और कोहरे की चादर बिछने लगी है. सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की जा रही है. ट्रैफिक सुस्त पड़ गया है और लंबी-लंबी लाइनें जाम के झाम में उलझाकर रखे हैं. देखें वीडियो.