एम्स दिल्ली ने इस साल अप्रैल और सितंबर के बीच एक स्टडी के दौरान माइकोप्लाज्मा निमोनिया के सात मामलों की जांच की है. हाल ही में चीन और कई अन्य यूरोपीय देशों में 'वॉकिंग निमोनिया' के मामलों में वृद्धि देखी गई है. लेकिन भारत में मिले निमोनिया के मामलों का चीन या बाकी देशों से कोई संबंध नहीं है.