दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कालकाजी में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. अब इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.