बचपन से ही आपने सुना होगा अपने घरवालों से, माता-पिता से कि आप पढ़-लिख जाओगे तो बड़े अधिकारी, डॉक्टर य इंजीनियर बनोगे. लेकिन इसका कुछ उल्टा ही हो गया है. दरअसल दिल्ली में एक महिला सड़क किनारे चाय बेचती है. खास बात ये है कि उनके पास MA और PhD जैसी डिग्रियां हैं. सुनिए ममता की ये अनसुनी कहानी.