दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले कांग्रेस दिल्लीवालों के बीच मंत्र फुकने की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस दिल्ली में 12 दिसंबर को बड़ी रैली का आयोजन करने वाली है. इसी विषय पर आज तक संवाददाता सुशांत मेहरा ने शक्ति सिंह गोहिल से खास बातचीत की है. शक्ति सिंह ने कहा- देश में महंगाई से लोग त्रस्त्र हैं. बीजेपी सरकार आने के बाद हर दिन लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है. महिलाओं का किचन का बजट बर्बाद हो गया है. गैस की कीमत 1 हजार रुपये को पार कर गया है. देखें वीडियो.