संभल हिंसा में मारे गए चार युवकों के परिवार से राहुल गांधी ने दिल्ली में मुलाकात की. इससे पहले राहुल को संभल जाने से रोका गया था. हिंसा के बाद 10 दिनों तक बाहरी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा था. मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा में पत्थरबाजी और पुलिस से झड़प हुई थी. बीजेपी ने कांग्रेस और सपा पर मुद्दे के राजनीतिकरण का आरोप लगाया था. इंटरनेट बंद किया गया था और नेताओं को जाने से रोका गया था.