दिल्ली हाईकोर्ट में बम रखने की धमकी वाला एक ईमेल मिला था. ईमेल में कहा गया था कि "तीन बॉम्ब दिल्ली हाईकोर्ट के प्रीमाइसेज़ के अंदर प्लांटेड है. जज के चेम्बर में ये बॉम्ब है और दोपहर की नमाज़ के बाद इन बॉम्ब का ब्लास्ट हो जाएगा." इस धमकी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया. पूरे परिसर की चप्पे चप्पे की जांच की गई. सर्च ऑपरेशन में बम डिस्पोजल स्क्वाड की चार से ज्यादा टीमें, दिल्ली फायर सर्विसेज की गाड़ियां और डॉग स्क्वाड की टीम मौजूद थी.