लोकसभा का चुनावी समर अपने शबाब पर है, मगर इस चुनाव के साथ साथ दिल्ली में पिटाई पर लड़ाई बढ़ती जा रही है. स्वाति मालीवाल के साथ हुई पिटाई को बीजेपी ने मुद्दा बना रखा है, तो आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को जड़ से खत्म करने की साजिश रच रही है. वहीं बीजेपी स्वाति मालीवाल के केस में अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है.