आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने स्वाति मालीवाल की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया. आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी नहीं हुई. उलटा वह खुद वीडियो में धमकाती दिख रही हैं.