दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, कोरोना बढ़ने वाले 6 राज्यों की लिस्ट केंद्र ने जारी की थी. इस लिस्ट में दिल्ली का नाम नहीं था. दिल्ली में 15 मार्च को 42 केस थे, 30 मार्च को यह बढ़कर 295 हो गए. हमने ये समझने की कोशिश की, इतने केस कैसे बढ़ गए हैं. 2363 टेस्ट कल हमने किए थे. चिंता की बात नहीं, समय रहते जो जरूरी कदम हैं, वे हम उठा रहे हैं. देखें पूरी खबर.