दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर कथित पथराव की घटना सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए और काले झंडे दिखाए गए. हालांकि केजरीवाल सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना चुनावी माहौल में तनाव बढ़ा सकती है. पुलिस मौके पर मौजूद थी और स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही थी.