scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली बाजार पोर्टल: राजधानी के कारोबारियों के लिए केजरीवाल लाए 'वर्चुअल मार्केट', बताईं खूबियां

दिल्ली बाजार पोर्टल: राजधानी के कारोबारियों के लिए केजरीवाल लाए 'वर्चुअल मार्केट', बताईं खूबियां

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि दिल्ली सरकार 'दिल्ली बाजार' नाम से एक पोर्टल बना रही है. इस पोर्टल का मकसद कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उस पोर्टल से दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकान, कारोबारी को, व्यापारी को, उद्योगपति को जोड़ा जाएगा. उस वेबसाइट पर कारोबारी-व्यापारी अपनी सर्विसेस को दिखा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खान मार्केट है, वैसा ही खान मार्केट पोर्टल पर होगा. आप पोर्टल के जरिए खान मार्केट घूम सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली का हर मार्केट इसमें होगा. वहां से पोर्टल के जरिए ही खरीदारी कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announces Delhi Bazaar Portal, a virtual market for the ease of business. Delhi CM said the virtual market will connect small and big traders. Watch the video to know more about the story.

Advertisement
Advertisement